लातेहार, मई 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पीडीजे मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल कारा, लातेहार में रविवार को जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीजेएम प्रणव कुमार ने भाग लिया। उन्होंने जेल से निकलने के बाद बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ने एवं अपने स्किल को बढ़ाकर नये जीवन की शुरूआत करने का आह्वान किया। उन्होंने बंदियों को जागरुकता कैंप में उनको अपने मुकदमें की स्थिति की जानकारी लेने, प्ली बारगेनिंग, वन अधिनियम से संबंधित वाद व सुलहनीय वादों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही शीघ्र ही उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कैदियों को हर संभव सहायता देने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकारी (डालसा) प्रतिबद्ध है। उन्होंने ...