पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक कर जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कारा की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों-बंदियों की मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवा, मुलाकाती व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थिति एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कारा के भीतर प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश न हो। जेल से जुड़ी कई शिकायतें आती है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए पेयजलापूर्ति की समस्या को एक सप्ताह के भीतर निष्पादन करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया। कारा के भीतर हॉस्पिटल और भवन मरम्मति के कार्य में...