लखनऊ, सितम्बर 25 -- जानकीपुरम में चेन लूट के दौरान बदमाशों के धक्के से व्यवसायी अतुल कुमार जैन की मौत के मामले में पुलिस ने लखनऊ समेत जेल से छूटे चार जिलों के 30 अपराधियों की सूची तैयार कर ली है। पुलिस ने बदमाशों के साथ ही इनके करीबियों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर ले लिए हैं। पुलिस ने देर रात कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की छह टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी का दावा गिया है। अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अमित कुमावत ने बताया कि बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव के नाकों पर लगे सीसी कैमरों की तफ्तीश की गई है। सीसी कैमरों में बदमाशों के संबंध में कई अहम सुराग मिले हैं। उसके आधार पर उनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। बदमाश वारदात क...