मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ट्रैक्टर कारोबारी सरदार जगजीत सिंह के बंद घर से एक करोड़ के ज्वेलरी चोरी के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने ऐसे हिस्ट्रीशीटर चोरों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है, जो हाल ही में जेल से छूटे हैं। पुलिस की तफ्तीश का मुख्य आधार सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें दो चोरों की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस इन तस्वीरों से चोरों के हुलिए का जेल से छूटे और इलाके के सक्रिय अपराधियों से मिलान कर रही है। इसके अलावे घटना स्थल के आस पास व आने-जाने की दिशा में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही घटना के समय उस इलाके में कौन-कौन सा मोबाइल नंबर इस्तेमाल हो रहा था। ऐसे तमाम बिंदुओं पर जांच पुलिस कर रही है। जानकारी हो कि सोमवार की रात करीब 08:40 बजे मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रमना द...