एक संवाददाता, मई 14 -- सारण जिले के परसा थाने में 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार की शाम करीब तीन बजे की बताई जा रही है। मृतक युवक फतेहपुर निवासी पिंटू सिंह का अठारह वर्षीय पुत्र शुभम था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने युवक की स्थिति नाजुक देख उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां जांच के दौरान उसे मृत घोषित किया गया। युवक की थाने में आत्महत्या की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर सोनपुर डीएसपी प्रीतीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष सुनील कुमार और परिजनों से घटना की जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि उसके माता-पिता उसे सुधारने के उद्देश्य से बुधवार की सुबह थाने में लाकर छोड़ गए थे जहां युवक ने कमरे में अकेला पाकर वहां बिछाये गए कंबल के कोर को फाड़क...