मेरठ, अगस्त 19 -- फलावदा थाना क्षेत्र के गांव खाता निवासी एक युवक ने पांच युवकों पर एक लाख रुपये की रंगदारी न देने पर फायरिंग का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पर शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाई। गांव खाता निवासी अमित कुमार ने बताया कि शिवम निवासी सकौती पिछले दो महीने से उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा है। ना देने पर हत्या की धमकी दे रहा है। आरोप है कि 14 अगस्त को आरोपी चार साथियों संग उसके गांव पहुंच गया। अमित जब अपने घर जा रहा था तो आरोपियों ने उसे रास्ते में रोक लिया और कनपटी पर पिस्टल तान दी और रंगदारी देने को कहा। अमित जान बचाकर भागा तो आरोपियों ने हत्या करने की नीयत से उस पर फायरिंग कर दी। पूरी वारदात घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एसपी देहात को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

हिंदी...