बदायूं, अगस्त 18 -- बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को दूसरी बार बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पिता ने गांव के ही आरोपी युवक पर बेटी को रात में घर से उठाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि बीते साल आरोपी युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। उस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद किया था और आरोपी को जेल भेजा था। कोर्ट के आदेश पर नाबालिग को बाल कल्याण समिति के जरिए पिता की सुपुर्दगी में सौंपा गया था। आरोप है कि हाल ही में आरोपी युवक जमानत पर जेल से छूटकर आया और बीते 18 जुलाई की रात पीड़िता को दोबारा बहला-फुसलाकर ले गया। पिता ने बताया कि शर्म और लोक-लज्जा की वजह से वह बेटी को खुद ढूंढता रहा, लेकिन न मिलने पर अब 16 अगस्त को...