कानपुर, दिसम्बर 18 -- कानपुर, संवाददाता। शिक्षक को लिफ्ट देने के बहाने मारपीट कर लूटकर फेंकने के मामले में काकादेव पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इन आरोपितों में तीन नाबालिग हैं। इस गैंग का सरगना एक माह पहले लूट के मामले में जेल से छूटा आरोपित है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटा मोबाइल, आई कार्ड, 550 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त सैंट्रो कार बरामद की। मूलरूप से लखनऊ के निगोहा निवासी राजकुमार भारती इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक थे। वर्तमान में उनकी तैनाती फर्रुखाबाद के बबना स्थित महिला शास्त्री इंटर कॉलेज में है। दो दिन की छुट्टी के बाद बीते 15 दिसंबर को वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकले थे। बस से झकरकटी बस अड्डे पर उतरने के बाद वह रावतपुर स्टेशन के पास पहुंचे। जहां वह फर्रुखाबाद जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे। तभी सैंट्रो क...