संभल, मई 30 -- असमोली थाना क्षेत्र के मालपुर उर्फ मल्लूपुरा गांव में शुक्रवार रात बेखौफ चोरों ने हकीम के घर से नकदी-जेवर समेत करीब 25 लाख रुपये का सामान चोरी किया था। वारदात को एक सप्ताह हो चुका है लेकिन पुलिस की तीन टीम चोरों तक नहीं पहुंच पाई हैं। जेल से छूटे अपराधियों समेत करीब 30 लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। थानाक्षेत्र के मालपुर उर्फ मल्लूपुरा गांव निवासी हकीम शाहिद के घर शुक्रवार रात बेखौफ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोर हकीम के घर में बने तीनों कमरों में रखी अलमारियों से सोने-चांदी के जेवर और 90 हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। हकीम के घर चोरी की वारदात में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। सर्विलांस, एसओजी और थाना पुलिस की टीम निरंतर जुटी हैं। महीनेभर में जेल से छूटे सभी अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर च...