मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- सकरा। पुलिस अंचल कार्यालय का शुक्रवार को तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन के साथ जमानत ओर जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने को कहा। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वारंटियों की गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस मौके पर ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...