बांका, नवम्बर 19 -- बांका,निज संवाददाता। बांका में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से बांका एसपी उपेंद्रनाथ बर्मा ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी के क्रम में समीक्षात्मक बैठक भी की है। बैठक में एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दरम्यान बेहतर कार्य करने वाले थानाध्यक्ष के कार्यशैली से अवगत कराया साथ ही और बेहतर किए जाने की भी बात बताई।इसके अलावा उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जेल से हाल ही में छूटे अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।एसपी यूएन वर्मा ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम चोरी की घटना बढ़ने की...