मुजफ्फरपुर, अगस्त 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। ब्लैकमेलिंग और अवैध संबंध बनाने के मामले में जेल से जमानत पर छूटने वाला आरोपित युवक अब युवती की अश्लील तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। इस संबंध में आरोपित के खिलाफ युवती के पिता ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि आरोपित युवक अभिनव सिंह कलमबाग रोड का निवासी है। उसने पांच लाख रुपये की मांग की थी। नहीं देने पर वह बेटी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...