गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि जेल से छूटने के बाद हीम उर्फ बाबर सिद्दिकी गोपालगंज आकर रहने लगा और यहां जमीन का कारोबार करने लगा। पुलिस जांच से यह भी सामने आया है कि आरोपी शहर के होटल शबनम के पीछे की जमीन पर कब्जा और दखल बढ़ाने की कोशिश कर रहा था। दिवाली के आसपास इसी जमीन को लेकर हुई मारपीट की घटना का बदला लेने की मंशा भी उसके मन में थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में संकेत मिले हैं कि आरोपी गोपालगंज और आसपास के क्षेत्रों में किसी बड़ी वारदात, भय फैलाने, रंगदारी तक व हत्या की योजना भी बना रहा था। हथियार साफ करने वाली किट और चाकू इसी संभावित आपराधिक गतिविधि में उपयोग किए जाने की आशंका है, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्...