नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी जिला पुलिस ने शुक्रवार को एक स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह का सरगना गुलशन रविवार को ही जेल से बाहर आया था और आते ही उसने अपनी गैंग शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि स्पेशल स्टाफ इंचार्ज जितेंद्र मलिक की टीम ने मामले में सरगना समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप व चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। इनकी पहचान त्रिलोकपुरी निवासी गुलशन (सरगना) और विकास के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती समेत 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी गुलशन ने बताया कि वह 13 जुलाई को जेल से बाहर आया। इसके बाद उसने अपने पुराने गुर्गे विकास से संपर्क किया और स्नैचिंग गिरोह बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया। बरामद मोबाइल फोन व व...