फिरोजाबाद, अप्रैल 26 -- एका थाने के नगला मान्धाती निवासी प्रदीप उर्फ नीरज यादव उर्फ लुक्का को मंगलवार को एका पुलिस ने बिना लाइसेंस के पिस्टल के साथ पकड़ा था। उसको जेल भेज दिया था। गुरुवार को जेल से छूटते ही उसने गाड़ियों के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए गांवों में जुलूस निकाला। जेल का ताला टूट गया, पिस्टल वाला छूट गया, जैसे नारे लगाते हुए खुलेआम पुलिस को चुनौती देता दिखा। प्रदीप सोशल मीडिया पर पीएन कमांडो के नाम से इंसास, एके-47, डबल बैरल जैसे हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालता रहा है, जिनका कोई लाइसेंस उसके पास नहीं है। पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं रही और लोग दहशत में रहे। क्षेत्राधिकारी जसराना अमरीश कुमार ने बताया कि आरोपी हथियार में जेल भेजा था। लौटकर गाड़ियों से प्रदर्शन किया है। इस सूचना पर खुद मौके पर गया था लेकिन...