संभल, अगस्त 6 -- संभल हिंसा मामले में आरोपी शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को एक अगस्त को मुरादाबाद जेल से रिहा होते ही जुलूस निकालना महंगा पड़ गया है। इस मामले में पुलिस ने जफर अली समेत चार नामजद और 50-60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ धारा 163 बीएनएसएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सत्यव्रत चौकी प्रभारी आशीष तोमर की तहरीर पर दर्ज मामले में अब पुलिस वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर अज्ञातों की पहचान कर रही है। एक अगस्त को जफर अली की रिहाई के बाद मुरादाबाद से संभल तक 42 किलोमीटर का रोड शो निकाला गया। करीब 10 गाड़ियों के काफिले में समर्थक उनके साथ चले। रास्ते में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। समर्थकों ने 'जफर अली जिंदाबाद' के नारे लगाए और उन्हें कंधे पर उठाकर फूल-मालाओं से लाद दिया। संभल शहर में प्रवे...