अलीगढ़, नवम्बर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। देहलीगेट क्षेत्र में एनडीपीएस (नशीले पदार्थों की तस्करी) में जेल भेजे गए आरोपी ने बाहर आकर व्यक्ति ने चौथ मांगी। न देने पर उस पर चाकू से हमले का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को चाकू समेत गिरफ्तार करके जेल भेजा है। शाहजमाल निवासी स‌द्दाम मजदूरी पर पॉलिश का काम करते हैं। सोमवार शाम करीब सवा चार बजे वे स्कूटी से माल डालकर लौट रहे थे। रास्ते में शाहजमाल कब्रिस्तान रोड पर मोहल्ले के आमिर ने रोक लिया और गालीगलौज करते हुए कहा कि तूने मेरी मुखबरी कर मुझे एनडीपीएस में पुलिस से पकड़वा कर जेल भिजवाया था। अब मुझे हर महीने या तो पांच हजार रुपये दोगे नहीं तो जान से मार दूंगा। विरोध करने पर आमिर मारपीट पर उतारू हो गया और चाकू से वार करना चाहा। सद्दाम बामुश्किल जान बचाकर वहां से भागा। इंस्पेक्टर देहलीगेट विनो...