रांची, अप्रैल 25 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने की। उपायुक्त ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जेल परिसर में अनुशासन बनाए रखने और सुरक्षा उपकरणों, विशेषकर सीसीटीवी कैमरों की समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही सभी अधिकारियों से समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। बैठक में कैदियों के समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर, एंबुलेंस की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, एसडीपीओ वरुण रजक समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थ...