रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में अनियमितता और अवैध वसूली की शिकायत के बाद जेल सुपरीटेंडेंट (जेल अधीक्षक) और जेलर को शोकॉज किया गया है। वहीं, आधा दर्जन कर्मचारियों को सस्पेंड और दो संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, जेल के चर्चित हेड वार्डन अवधेश सिंह को भी जेल आईजी ने निलंबित किया है। जेल आईजी को शिकायत मिली थी कि यहां बंद कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों से अवैध तरीके से पैसों की वसूली की जाती है। इसके बाद जेल एआईजी के नेतृत्व में एक जांच टीम गठन किया गया था। इस टीम की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर जेल आईजी ने जेल कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इससे पूर्व जेल में मुलाकातियों से वसूली का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्ट...