प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरपीएनएलयू) में उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में बीएएलएलबी (ऑनर्स) 2025 बैच के विद्यार्थियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय पैरा लीगल वॉलंटियर्स बेसिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों को विधिक सहायता के विविध पहलुओं जैसे पीड़ित मुआवजा योजना, बाल संरक्षण कानून, जेल सुधार, मध्यस्थता प्रक्रिया एवं संविधान के अनुच्छेद 39-क के प्रावधानों से अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को नैनी केंद्रीय कारागार, जिला जेल तथा जिला न्यायालय का दौरा भी कराया गया, जिससे उन्हें सुधारात्मक न्याय प्रणाली एवं न्यायिक कार्यवाही की प्रक्रिया का अनुभव हुआ। विशेष आकर्षण विवाद समाधान का सिमुलेशन अभ्यास रहा, जिस...