धनबाद, जून 27 -- धनबाद, गंगेश गुंजन पिछले एक दशक से लंबित पड़ी धनबाद जेल शिफ्टिंग की योजना पर एक बार फिर से पहल की गई है। डीसी आदित्य रंजन ने बलियापुर सीओ को जेल के लिए 35 एकड़ गैराबाद जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है। जमीन मिलने पर नई जेल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। 2015 से धनबाद जेल शिफ्टिंग का प्रस्ताव जमीन के अभाव में लंबित पड़ा हुआ है। पिछले दिनों समाहरणालय में लंबित सरकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान नए जेल निर्माण की योजना पर चर्चा हुई। इसके लिए पहले गोविंदपुर सीओ को कहा गया था लेकिन सीओ ने बताया कि उनके क्षेत्र में एक साथ 35 एकड़ जमीन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शहर से सटे होने की वजह से बलियापुर में जेल के लिए जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया। इसकी मॉनिटरिंग अपर समाहार्ता विनोद कुमार करेंगे। डीसी के निर्देश के बाद धनबाद जेल...