कन्नौज, नवम्बर 17 -- यूपी के कन्नौज में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामने आई है। जहां किशोरी को फुसलाकर ले जाने के मामले में आरोपी युवक रविवार देर रात जिला जेल पुलिस चौकी के पास होमगार्ड को धक्का देकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया l पूरी रात पुलिस उसकी गुपचुप तरीके से तलाश करती रही, पर उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। होमगार्ड के साथ आरोपी को जेल लेकर जा रहे सिपाही को एसपी ने सोमवार को लापरवाही पर निलंबित कर दिया, जबकि होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को सूचित किया है। सदर कोतवाली क्षेत्र में 31 अगस्त को 15 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में महिला ने मोहित पुत्र रामचन्द्र निवासी गांव जनखत ठठिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली पुलिस ने 16 नवम्बर को आरोपी मोहित कुमार को गिर...