बिजनौर, अक्टूबर 24 -- बिजनौर। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक भैयादूज पर्व जिला कारागार में भावनाओं और अपनत्व से भरा नज़ारा लेकर आया। जेल की दीवारों के भीतर भी इस दिन रिश्तों की मिठास और संवेदना का माहौल देखने को मिला। कुल 555 भाई-बहनों ने पारंपरिक रीति से एक-दूसरे को तिलक कर रक्षा का वचन निभाया। गुरूवार की सुबह होते ही जिला जेल के मुख्य द्वार पर बहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए, ताकि मुलाकात करने आई बहनों व भाईयों को असुविधा न हो। सुरक्षा जांच के बाद बहनों को अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। इस दौरान कई बहनों की आंखें खुशी से नम हो गईं। जेल के अधिकारियों के मुताबिक, इस बार कुल 345 भाइयों से मिलने पहुंची 551 बहनों और तीन बहनों से मिलने पहुंचे चार भाइयों ने भैयादूज का पर्व मिलकर मनाया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगा...