अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से बुधवार को जिला कारागार में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम 'शिक्षा प्लस' के तहत साक्षर होने वाले 40 शिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम के तहत जेल में अब तक पांच बैच संचालित किए जा चुके हैं, जिनमें 150 निरक्षर बंदी साक्षर बन चुके हैं। जेल प्रशासन को लैपटॉप, प्रोजेक्टर सहित 35 निरक्षर कैदियों को लर्नर किट प्रदान की गईं। इसमें जिसमें जूटबैग, नई किरण, स्लेट, नोटबुक, कार्यपुस्तिका, पेंसिल और रबर शामिल हैं। कार्यक्रम की पाठ्यसामग्री डिजिटल तरीके से बनाई गई है, जो बिना इंटरनेट की सहायता के सुचारू रूप से चलाई जाती है। इसका का उद्देश्य कारागार के सभी निरक्षर कैदियों को साक्षरता प्रदान करना है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि फाउंडेशन के प्रया...