गोपालगंज, सितम्बर 23 -- थावे। एक संवाददाता गोपालगंज जिले के चनावे गांव स्थित मंडल कारा में मंगलवार से तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जेल अधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।बिहार सरकार की पहल पर जेलों में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं की जानकारी और व्यवहारिक प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पशुपालन विभाग गोपालगंज की ओर से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार के नेतृत्व में किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन कैदियों को गाय पालन, बकरी पालन और मुर्गी पालन से जुड़ी तकनीक और आवश्यक जानकारियां दी गईं। कुल 30 बंदी इस प्रशिक्षण में शामिल हुए। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह क...