मुरादाबाद, जुलाई 28 -- विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर जिला कारागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेपेटाइटिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 101 बंदियों का हेपेटाइटिस परीक्षण किया गया। रैपिड जांच में बारह बंदियों के हेपेटाइटिस सी से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। दो बंदी हेपेटाइटिस बी से पीड़ित मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.कुलदीप सिंह, नोडल एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजीव बेलवाल, जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ.सिराज समेत स्वास्थ्य विभाग व जिला कारागार के अधिकारी मौजूद रहे। जिला अस्पताल में भी हेपेटाइटिस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पचास लोगों की निशुल्क स्क्रीनिंग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...