पटना, जनवरी 30 -- मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह को एमपीएमएल कोर्ट से राहत नहीं मिली है। पंचमहला में हुई गोलीबारी कांड में अनंत सिंह को अदालत से जमानत के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अनंत सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान अदालत ने पटना पुलिस से केस डायरी मांगी है। अदालत से जमानत नहीं मिलने पर फिलहाल अनंत सिंह को जेल में ही रहना होगा। पूर्व विधायक अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार ने नियमित जमानत अर्जी एमएमएलए कोर्ट में दायर की थी। अनंत सिंह पटना के बाढ़ व्यवहार न्यायालय में स्थित एक अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद 24 जनवरी 2025 से जेल में बंद हैं। बाढ़ से मामला स्थानांतरित होकर पटना की विशेष अदालत में आया था। आपको बता दें कि 22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा में फायरिंग हुई थी। बताया जाता है कि इस फायरिंग के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह के ...