बिजनौर, जुलाई 17 -- महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान ने जेल पहुंचकर निरीक्षण किया और महिला बंदियों की समस्याए को सुनकर उनको हल कराने के निर्देश दिए। आयोग अध्यक्ष ने मां के साथ जेल में बंद बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया। इसी के साथ बुर्जुग महिलाओं और बच्चों को फल व उनकी जरूरत का सामान वितरित किया। बुधवार को महिला आयोग अध्यक्ष बबीता चौहान, आयोग सदस्य संगीता अग्रवाल जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी व प्रबोशन अधिकारी के साथ जेल पहुंचीं। आयोग अध्यक्ष ने जेल में महिला बैरक, आंगनबाडी केन्द्र, बच्चों का क्रेच, अस्पताल का निरीक्षण किया। आयोग अध्यक्ष ने बैरकों की साफ सफाई, अस्पताल में महिलाओं को इलाज कराने, गरीब महिलाओं की पैरवी कराने के निर्देश दिए। जेल में बंद 81 महिला बंदियों से उनकी समस्याओं को जाना और अधिकारियों से निस्तारण करने के निर्देश दिए...