बलरामपुर, मई 30 -- निरीक्षण बलरामपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल नायक ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सचिव ने कारागार के बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अतुल नायक ने शिविर में बंदियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल बैरक एवं पाकशाला का भ्रमण किया। उन्होंने कारागार में निरुद्ध बंदियों से मिलकर उनकी कुशलता पूछी। प्रभारी जेल अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह सोनकर ने बताया कि कारागार चिकित्सालय में एक चिकित्सक व एक फार्मासिस्ट तैनात है। चिकित्सालय में 20 बेड हैं। साथ ही बंदियों के उपचार के लिए दवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल की साफ-सफाई एवं बीमार बंदियों की अच्छी देखभाल को देख...