रांची, नवम्बर 14 -- रांची। विशेष संवाददाता बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपी की डांस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड हाईकोर्ट ने इसे बेहद गंभीर मानते हुए स्वत: संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए जेल प्रशासन से जवाब तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को निर्धारित करते हुए जेल आईजी को सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जेल परिसर के सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग से संबंधित डीवीआर भी पेश करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने कोर्ट को बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जेल आईजी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित जेलर और जमादार को नि...