शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। रक्षाबंधन पर लायंस क्लब सहेली की पदाधिकारी जेल पहुंचीं और अधिकारियों, कर्मचारियों व बंदियों को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने उनका स्वागत किया। कारागार में बहनों को देखकर कई बंदी भावुक हो उठे। मुस्लिम और सिख समुदाय के कुछ बंदियों ने भी राखी बंधवाई। कई बंदियों ने पदाधिकारियों को बहन मानकर पैर छुए। क्लब की डायरेक्टर ज्योति गुप्ता ने जेल प्रशासन के सहयोग की सराहना की। बंदियों ने कहा कि राखी के दिन बहन की कमी पूरी हो गई। अधिकारी-कर्मचारी भी भावविभोर दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...