रांची, मई 26 -- खूंटी, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दीपेश कुमारी ने की। इस अवसर पर उन्होंने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम ने जेल परिसर में अनुशासन बनाए रखने एवं सुरक्षा को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे जैसे सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच और समय पर मरम्मत अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आपसी समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने की अपील की ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो। बैठक में कैदियों के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने, एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य सुविधा...