आगरा, अगस्त 2 -- सामाजिक संस्था राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में जनपद कारागार कासगंज में एक पेड़ मां के नाम लगाए गए। सबसे पहले सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रदीप रघुनंदन ने कारागार की अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को पौंधे भेंट किए। पश्चात कारागार के उप जेलर उपदेश कुमार के नेतृत्व में कारगर की कृषि भूमि पर आम कटहल नींबू मौसमी कनेर गुड़हल आदि फलदार एवं फूलदार वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण है, पर्यावरण के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को संतुलित करने का काम वृक्ष करते हैं। इस अवसर पर बगिया कमान प्रभारी राजाराम, बंदी रक्षक दानवीर सहित कारगर कर्मचारी एवं बंदीगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...