मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेल में महिला बंदी अब ब्यूटीशियन का कोर्स करेंगी। इससे वे जेल से निकलने के बाद अपना ब्यूटी पार्लर भी चला सकती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने गुरुवार को शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के निरीक्षण के दौरान ब्यूटीशियन कोर्स के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। महिला आयोग की सदस्य ने जेल प्रशासन को रेडियो तरंग पर हर सुबह एक घंटे भक्ति संगीत एवं प्रार्थना कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया, ताकि बंदियों का बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने कारा में बंदियों को निओस तथा इग्नू के शैक्षणिक कार्यक्रम एवं विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षण दिए जाने की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने बंदियों के विकास के लिए सतत् प्रयासरत रहने का निर्देश कारा अधीक्षक को दिया। आयोग की सदस्य के नेतृत्व में अपर समाहर्त्त...