अररिया, अक्टूबर 29 -- बंदियों ने छठी मैया से मांगी रिहाई की मन्नत 11 महिला और 17 पुरुष कैदियों ने भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य अररिया। निज संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समापन हो गया। जहां देश विदेश में करोड़ों लोगों ने नदी,नहर, तालाबों और कृतिम छठ घाटों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। वहीं अररिया मंडल कारा में काराधीन कैदियों ने भी आस्था व श्रद्धा के साथ छठ पूजा किया। वैसे अररिया कारा में हर साल कैदी छठ पूजा करते हैं। लेकिन इस बार के छठ कुछ अलग रहा। जेल में 11 महिला व 17 पुरुष कैदियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया। कैदियों ने नहाय खाय से लेकर कद्दूभात और सूर्य को अर्घ्य देने तक पूरे निष्ठा व पवित्रता के साथ छठ पूजा किया। बंदियों ने अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य समर्पण किया।धार्मि...