बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। रक्षाबंधन के त्योहार पर जिला जेल में मिलाई के लिए अतिरिक्त समय दिया गया, ताकि बहनें आराम से अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सके। इस दौरान राखी बांधने के बाद भाई-बहनों के आंख से आंसू भी छलके। राखी बांधने आई बहनों के लिए भी जेल प्रशासन की ओर से मिष्ठान की व्यवस्था की गई। शनिवार को जिला कारागार प्रशासन ने मुलाकातियों के लिए विशेष इंतजाम किए थे। मुख्य द्वार पर टेंट लगाकर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई, वहीं कारागार के अंदर मुलाकात स्थल को टेंट और सजावट से आकर्षक रूप दिया गया। रक्षाबंधन पर जेल में सुबह से लंबी-लंबी लाइन नजर आई। जेल प्रशासन ने सुबह नौ बजे से ही मिलाई शुरू करा दी। सामान्य दिनों में मिलाई का समय दोपहर दो बजे तक रहता है, लेकिन रक्षाबंधन के मद्देनजर मुलाकात का समय भी बढ़ाकर सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार ब...