पूर्णिया, अगस्त 20 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए संविधान (130वें) संशोधन विधेयक को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने समर्थन किया है। पीके ने कहा कि अगर आप सत्ता में बैठे हैं और किसी आरोप में जेल जाना पड़ रहा है, तो आप जेल से बैठकर सरकार नहीं चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह जो बिल लाया जा रहा है, वह ठीक है। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बुधवार को संशोधन विधेयक पेश किया। इसमें 30 दिन तक जेल में रहने वाले प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पद से हटाए जाने का प्रावधान है। पूर्णिया में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, "क्रिमिनल बिल इसलिए लाया जा रहा है कि जब संविधान बना होगा, तब इसके निर्माताओं को एहसास ही नहीं रहा होगा कि सत्ता में बैठे लोग इतने भ्रष्टाचारी...