पीलीभीत, नवम्बर 9 -- विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री का देर शाम जिला कारागार में स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके बाद जेल चिकित्सक की सलाह पर उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती करके उनका उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व ऋतु पुनिया ने शुक्रवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमे कहा गया था कि विश्व हिन्दू परिषद के विभाग संगठन मंत्री प्रिंस गौड ने उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगाकर छवि खराब करने का प्रयास किया गया। एडीएम ने अपनी जान का खतरा भी बताया था। कोतवाली पुलिस ने एडीएम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम सतीश कुमार द्वारा की जा रही है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आनन फानन में प्रिंस गौड को गिरफ्तार ...