देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर से शुक्रवार को उनकी पार्टी आजाद अधिकार सेवा के तीन पदाधिकारियों ने उनसे जेल में जाकर मुलाकात की। जेल में उनका हाल जानकर बाहर निकले पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व आईपीएस के विरूद्ध यह कार्रवाई बदले के भावना से की जा रही है। उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शनिवार को पूर्व आईपीएस की पार्टी आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह राणा, मेरठ के मण्डल अध्यक्ष अब्दुल अजीज एवं देवीपाटन मण्डल गोंडा के मण्डल अध्यक्ष मंगल गिरी जिला कारागार देवरिया पहुंचे और जेल में पूर्व आईपीएस से मुलाकात की। वे पूर्व आईपीएस का हाल जानने के बाद बाहर निकलने और मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि यह कार्रवाई ...