बिजनौर, फरवरी 22 -- जेल में बने कुंड में बंदियों ने त्रिवेणी संगम से लाए गए जल से स्नान कर महाकुंभ का पुण्य लाभ कमाया। करीब 700 बंदियों ने कुंड के जल में उत्साह एवं श्रद्वापूर्वक के साथ हिस्सा लिया और महाकुम्भ में स्नान की अनुभूति प्राप्त की। जिला कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदेश भर की सभी जेलों में कुंभ स्नान का आयोजन करने का निर्देश दिए थे। निर्देश पर जेल में बंद बंदियों को महाकुंभ गंगा स्नान का लाभ पहुंचाने के लिए त्रिवेणी संगम से जल लाया गया था। इसके लिए जेल प्रशासन ने जेल परिसर में ही विशेष कुंड बनवाया गया था। पवित्र जल को विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कारागार पर बने कुंड में मिलाया गया। उसमें संगम का जल मिलाकर बंदियों को महाकुंभ स्नान करने का मौका दिया। व्यवस्था बनाने के लिए बंदियों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर करीब 700 बंदि...