नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मंडोली जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर ऋषि सुरखपुरिया नजफगढ़ और द्वारका के कारोबारियों को जेल से फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। जांच में सुरखपुरिया का नाम सामने आने के बाद जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने नाराजगी जताते हुए सख्ती बरतने के लिए कहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक कारोबारी ने रंगदारी के लिए धमकी मिलने के बाद बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। जांच में समाने आया कि फोन कॉल गैंगस्टर ऋषि सुरखपुरिया की ओर से किया गया गया था। सुरखपुरिया मंडोली जेल में बंद है। पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर ने कॉल करने की बात कबूल की है। जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस के पत्र क...