लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 9 -- जिला कारागार में बंद 50 कैदियों में मधुमेह की शिकायत मिली है। इन सभी का अब टीबी की बीमारी को लेकर जांच की जाएगी। जिला कारागार में मंगलवार को सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया।इसमें जेल अधीक्षक और स्टाफ मौजूद रहे। मंगलवार को निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने जेल अस्पताल में मौजूद नेबुलाइज़र, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दवाओं की जानकारी ली। दजेल में बंद कैदियों में 33 महिलाएं शामिल हैं। निरीक्षण में लगभग 50 बंदी डायबिटीज से ग्रसित निकले हैं। इन सभी की टीबी की जांच के निर्देश सीएमओ ने जिला क्षय रोग अधिकारी, डिप्टी सीएमओ और डॉ प्रमोद कुमार रावत को दिए हैं। साथ ही ईएनटी विशेषज्ञ से जेल में भ्रमण कर कैदियों की जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी कैदियों की...