गोरखपुर, अगस्त 26 -- पादरी बाजार। जिला कारागार में निरुद्ध 36 महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का व्रत रख कर पर्व को मनाया। तीज के अवसर पर निरुद्ध महिलाओं में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिला बन्दियों को पुरस्कृत किया गया। सिविल कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवी पूजा गुप्ता व समाजसेवी एवं कवियत्री डॉ. सरिता सिंह द्वारा तीज के अवसर पर निरुद्ध महिलाओं को मेहंदी एवं अन्य सामाग्री उपहार में दी गई। व्रत की सामाग्री जिला कारागार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर महिला बैरक में डिप्टी जेलर अमिता श्रीवास्तव, महिला हेड वार्डर, महिला वार्डर उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...