मेरठ, मई 30 -- ब्रह्मपुरी के सौरभ राजपूत हत्याकांड की आरोपी मुस्कान ने जेल प्रशासन से कानून की पढ़ाई करने की अनुमति मांगी है। मुस्कान ने जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वकील से मदद नहीं मिल पा रही है, इसलिए अपना मुकदमा वह कोर्ट में खुद लड़ेगी। जेल प्रशासन की ओर से नियमों की जानकारी लेने की बात कही गई है। मुस्कान 12वीं पास नहीं है, इसलिए उसे सबसे पहले बोर्ड परीक्षा पास करनी होगी। जेल अधिकारियों का कहना है जमानत पर छूटने के बाद मुस्कान कानून की पढ़ाई कर सकती है। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर निवासी मुस्कान पर आरोप है कि तीन मार्च की रात उसने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर घर में पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी। पति सौरभ को खाने में नींद की दवा दी, इसके बाद उसके सीने में चाकू घोंपकर मार डाला। कत्ल के बाद मुस्कान, साहिल ने सौरभ की लाश के टुकड़े ...