भागलपुर, नवम्बर 16 -- खरीक थाना क्षेत्र के झांव निवासी वशिष्ठ साह ने जेल में बंद अपने बेटे के हत्यारोपी के पिता और उनके अन्य सहयोगियों पर केस उठाने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा कि गांव के ही रामू कुमार मंडल और नीतीश कुमार ठाकुर ने बीते सात नवंबर की रात मेरे 12 वर्षीय पुत्र की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसको लेकर मैं खरीक थाना में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने घटना के दिन ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके कारण घटना के बाद से ही दोनों के परिवार वाले लगातार मुझे एवं मेरे पूरे परिवार पर केस उठाने का दबाव बना रहे हैं एवं केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी दे रहे है। बीते 11 नवंबर की रात करीब डेढ़ बजे रामू के पिता कैलाश मंडल, भाई गुल...