कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर जेल में बंद सीए लोकेश हसीजा से टैक्स चोरी की मनी ट्रेन का पता लगाने के लिए डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) बुधवार को जेल जाकर पूछताछ करेगी। डीजीजीआई को इस मामले में कई और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें एक व्यापारी का नाम भी सामने आ रहा है। बता दें टैक्स चोरी के इस मामले में सीए समेत तीन आरोपी कानपुर जेल में बंद हैं। डीजीजीआई की कानपुर यूनिट ने हरियाणा के पानीपत से तुषाल रहेजा को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद हरियाणा के सीए लोकेश हसीजा और अधिवक्ता अमन जिंदल को भी जेल भेजा गया। डीजीजीआई के विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि कालीन का कारोबार करने वाली भदोही की फर्म गौरव इंडस्ट्रीज के संबंध में डीजीजीआई को फर्जी बिल से कारोबार करने की जानकारी मिली थी। अब तक की...