मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेल में बंद शातिर जिले में सुपारी हत्या और शराब धंधे का सिंडिकेट चला रहे हैं। तीन हत्या और दो पर जानलेवा हमले के तार जेल में बंद शातिर से जुड़ रहे हैं। अहियापुर और सदर थाने में हाल ही में जब्त शराब के सिंडिकेट का तार जेल में बंद माफिया से जुड़ रहा है। अब इन शातिरों को जेल स्थानांतरण के लिए पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार जैतपुर में स्टूडियो संचालक अरविंद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गिरफ्तार शूटर से हत्या में जेल में बंद मिथिलेश सिंह से जुड़ा है। शूटर ने अपने कबूलनामे में स्पष्ट किया है कि मिथिलेश सिंह ने अपने भाई ब्रजेश सिंह की हत्या का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिलवाया। इसके लिए बिट्टू ठाकुर के माध्यम से शूटर को सुपारी दिलवाई गई, जिसके ब...