शहडोल, अगस्त 8 -- मध्य प्रदेश के शहडोल से साइबर ठगी का एक नया तरीका मामला सामने आया है। शायद पहली बार इस तरीके से ठगों ने ठगी की है। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, ठगों ने जेल में बंद एक शख्स की पिटाई न करने के नाम पर उसके परिवार से रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि ठगों ने परिवार को जेल में बंद व्यक्ति की रोने की आवाज सुनाकर पहले डराया फिर रुपये ले लिए।क्या है पूरा मामला जानकारी के अनुसार, शहडोल जिले के ब्यौहारी थाने के ग्राम भमराह निवासी राम बोध साहू (50 ) के घर से 3 अगस्त को पुलिस ने गांजे का एक पेड़ जब्त किया था। ब्यौहारी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर राम बोध को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 6 अगस्त को राम बोध के मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। ...