लखीसराय, नवम्बर 27 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराब तस्करी के मामले में जेल में बंद विचाराधीन वृद्ध महिला कैदी के गुरुवार को अचानक तबीयत खराब होने का मामला सामने आया है। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार किऊल थाना क्षेत्र के खगौर गांव निवासी स्व हरदयाल बिंद की लगभग 80 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी को 23 नवंबर को उत्पाद पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में 2.270 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर 23 नवंबर को सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी के उपरांत न्यायिक पदाधिकारी के निर्देश पर जेल भेजा था। जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अचानक महिला को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। जेल चिकित्सक से ...