मुख्य संवाददाता, जून 24 -- पटना से सटे दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव पर फिर एक बड़ा आरोप लगा है। इस बार उन पर निर्माणाधीन चहारदीवारी को तोड़वाने का आरोप बिल्डर राकेश रंजन ने लगाया है। बिल्डर ने खगौल थाने में विधायक सहित पांच पर नामजद केस दर्ज किया है। केस दर्ज होते ही पटना के सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने रविवार की रात 12 बजे विधायक रीतलाल के कोथवां स्थित आवास समेत अन्य आरोपितों के घर छापेमारी कर दी। देर रात तक चली छापेमारी के दौरान सभी आरोपित फरार मिले। विधायक खुद इस वक्त भागलपुर जेल में बंद हैं। सिटी एसपी पश्चिमी ने बताया कि जिन आरोपितों के नाम केस में दर्ज है, उनके खिलाफ पुलिस वारंट लेगी। इसके बाद इश्तेहार फिर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी। दरअसल, बिल्डर ने पूर्व में भी विधायक के पर रंगदारी सहित अन्य आरोप लगाये थे। बि...